MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले का सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में लगे हैं. इसका रिजल्ट क्या होगा ये तो 4 जून को ही सामने आएगा. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान अजब नजारा देखने को मिल रहा है. अब मस्जिद में भी अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंजते दिखाई दे रहे हैं. भोपाल की अलीगंज हैदरी मस्जिद का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मस्जिद के अंदर मोदी सरकार के नारे लगाए गए और पोस्टर भी दिखाई दिए.
मोदी के कामयाबी के लगाए गए नारे
दरअसल, भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा बोहरा समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उनके समर्थन में बोहरा समाज के लोगों ने नारेबाजी की. समाज के लोगों ने एकजुट होकर ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी लगाया. वहीं मस्जिद के आमिल जौहर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “हमारे वजीरे आजम की बेहद कद्र करते है उनसे हमारे घर जेसे रिश्ते हैं. अल्लाह करें उन्हे कामयाबी मिले.”
आमिल जौहर अली ने आगे यह भी कहा, “देश के प्रधानमंत्री का हम सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के और हमारे अच्छे ताल्लकु हैं. पीएम मोदी के सैय्यदाना साहब से भी बढ़िया रिश्ते हैं.”
आलोक शर्मा और अरूण श्रीवास्तव के बीच टक्कर
भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं अरूण श्रीवास्तव को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. अभी यहां से भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सांसद हैं.