MP Lok Sabha Elections: ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है यह शहर गुर्जर प्रतिहार, तोमर तथा कछवाहा राजवंशों की राजधानी रहा है. ग्वालियर एक आधुनिक शहर होने के साथ राजनीतिक शहर भी माना जाता है. उद्योग के मामले में यहां मालनपुर और बानमोर में देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों का उत्पादन हो रहा है. ग्वालियर में मुख्य रूप से किला , महल जय विलास पैलेस तानसेन स्मारक एवं कई संग्रहालय है जो ग्वालियर के सम्मान को बढ़ाते हैं ग्वालियर को गालव ऋषि की तपो भूमि भी कहा जाता है.
ग्वालियर की सियासत
ग्वालियर लोकसभा सीट पर किसी एक राजनीतिक दल का प्रभाव कभी नहीं रहा स्व माधवराव सिंधिया ग्वालियर से पांच बार लोकसभा सदस्य चुने गए इसके बाद जयभान सिंह पवैया भाजपा से सांसद बने अभी पिछले तीन चुनाव की बात करें तो ग्वालियर मैं भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और वर्तमान में विवेक सेजवलकर ग्वालियर से सांसद हैं लेकिन भाजपा ने इन पर भरोसा ना जताते हुए पूर्व विधायक भारत सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मैदान में उतारा है गौरतलब है कि दोनों दलों के लोकसभा प्रत्याशी 2023 में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं .
विधानसभा में दिखी बराबरी की टक्कर
1952 से अस्तित्व में आई ग्वालियर लोकसभा सीट में इस बार 20 लाख 77 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमे पुरुष 10 लाख 79 हज़ार 718 और महिला 9 लाख 20 हजार 960 मतदाता के साथ 2019 में 60 फीसदी मतदान हुआ था. ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें 6 विधान सभाएं ग्वालियर जिले में है और 2 विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी में आती है. जिसमें ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर पश्चिम, ग्वालियर ग्रामीण, डबरा, भितरवार, पौहरी और करेरा की विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर लोकसभा में शामिल है. वर्तमान में इन 8 विधानसभा में से 4 पर कांग्रेस और 4 पर भारतीय जनता पार्टी काबिज है यानी कि 2023 विधानसभा चुनाव में दोनों दलों की बराबर की भागीदारी रही है.
उत्तर प्रदेश की सीमाओं से सटे हुए ग्वालियर अंचल में जातिवाद, क्षेत्रवाद समाजवाद विशेष प्रभाव डालता है. भाजपा विकास के साथ-साथ राम मंदिर और धारा 370 हटाने को लेकर मतदाताओं के बीच है. तो वहीं, कांग्रेस महंगाई और सरकार द्वारा लिया गया कर्ज को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. देखना यह होगा कि ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की जनता अपना प्रतिनिधि किसे चुनती है.