MP Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के पहले चरण महज कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए. जिसमें पूर्व विधायक पारुल साहू भी शामिल हैं. उनके अलावा छिंदवाड़ा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना और शेर सिंह यादव भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इन नेताओं के समर्थकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है.
हार से डर रही कांग्रेस – सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, आज कांग्रेस के पूर्व विधायक पारुल साहू, शेर सिंह यादव और अमित सक्सेना भाजपा में शामिल हुए हैं. ये बहुत पक्के कांग्रेसी थे जिन्होने देश सेवा के लिए कांग्रेस ज्वाइन की थी. मन में निराशा और हताशा है. एक तरफ वे मंदिर का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ ‘दुआ’ करते हैं. ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा. जनता माफ नहीं करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे जो साफ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस में डर साफ दिखाई दे रहा है इसलिए ये 400 प्रत्याशी उतारने की बात करते हैं.
कौन है पारुल?
सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से पारुल 2013 में बीजेपी के टिकट पर दिग्गज कांग्रेस नेता गोविंद सिंह राजपूत को हराया था. 2020 में वो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई. और उपचुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब फिर वो अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में वापसी कर रही हैं. पारुल के पिता संतोष साहू भी कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे हैं. पारुल माउंट एवरेस्ट भी फतह कर चुकी हैं.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस को फिर झटका
कमलनाथ के एक और करीबी अमित सक्सेना बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सक्सेना जिला पंचायत का चुनाव 20 हजारे वोटों के बड़े अंतर से जीत चुके हैं. छिंदवाड़ा में बीजेपी लगातार सेंधमारी कर रही है. यहां से कई बड़े नेता और कमलनाथ के करीबी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.