NDA INDIA Meeting: दिल्ली में NDA नेताओं की बैठक में प्रस्ताव पारित कर NDA नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है. यानी अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम की कुर्सी में बैठ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की बैठक भी चल रही है. अब देखना ये है कि इंडिया ब्लाक किसे अपने नेता चुनती है?
एनडीए की बैठक
राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक खत्म हुई जिसमें सरकार बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इसी के साथ सभी दलों ने सर्वसम्मति से पीएम मोदी को अपना नेता चुना. बैठक में प्रस्ताव पारित कर ये निर्णय लिया गया. सूत्रो की माने तो आज यानी बुधवार को ही एनडीए सरकार बनाने का दावा कर सकती है.
इंडिया गठबंधन की बैठक
वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक चल रही है. बैठक में दल के नेता और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. शरद पवार, चंपई सोरेन और अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए हैं. और पढ़ें…Loksabha Election Results 2024: बहुमत से कितना दूर रह गई BJP, आंकड़ों से समझिए अब NDA या INDIA किसकी होगी देश में सरकार?
17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की कैबिनेट की सलाह स्वीकार कर ली है. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 85 के खंड (2) के उप-खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए.