चंडीगढ़, 17 अगस्त (ब्यूरो)। राजभाषा विभाग की ओर से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के लिए एडवोकेट नेहा धवन को गैर सरकारी राष्ट्रीय सदस्य में रूप में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (एन) श्री श्री नित्यानंद राय जी के अनुमोदन पर हरियाणा के हांसी निवासी नेहा धवन को नामित किया गया है। राजभाषा विभाग की संयुक्त सचिव मीनाक्षी जौली की ओर से सूचना जारी की गई है। नेहा धवन पेशे से वकील हैं और वर्तमान में हरियाणा में भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

गृह मंत्रालय के राज भाषा विभाग द्वारा जारी इस नियुक्ति पत्र में इस राष्ट्रीय कमेटी के केवल 3 राष्ट्रीय सदस्यों की नियुक्ति हुई है। जिसमें पहला नाम हरियाणा राज्य से नेहा धवन, रायपुर छत्तीसगढ़ से डॉक्टर मानिक विश्वकर्मा और तीसरा नाम चेन्नई से श्री श्री कांथा कन्नन की नियुक्ति की गई है। नेहा धवन से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि ये उनके व परिवार जन व हरियाणा के लिए सौभाग्य की बात है कि उत्तर भारत में से हरियाणा को स्थान मिला। उन्होंने इसके लिए केंदीय नेतृत्व व हरियाणा के भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। विशेषकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय श्री नित्यानंद राय जी, कैबिनेट मंत्री श्री मनोहरलाल जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जे पी नड्डा जी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी स्वतंत्र प्रभार, हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री आदरणीय नायब सिंह सैनी जी, हरियाणा प्रदेश प्रभारी माननीय डॉ सतीश पूनिया जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहनलाल बडोली जी, प्रदेश संगठन मंत्री सम्माननीय श्री फ़निंद्रनाथ जी का दिल से आभार व्यक्त किया हैं। नेहा धवन ने बताया स्किल डेवलेपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय के साथ मिलकर टेक्निकल एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट में हिंदी भाषा का समावेश, प्रचार प्रसार, शिक्षा में हिंदी के महत्व पर कार्य करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इस दायित्व का निर्वाह करूंगी। आपको बता दें नेहा धवन हरियाणा की जानीमानी शिक्षाविद के साथ साथ उनकी 25 से ज्यादा लेखन, संपादित और अनुवादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं ।