मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि आत्मनिर्भरता हासिल करने और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के प्रयास में राज्य सूचना प्रौद्योगिकी और कृषि क्षेत्र के लिए सम्मेलन आयोजित करेगा।
CM मोहन यादव ने कहा कि 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी उद्योग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और तीन मई को मंदसौर में कृषि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नत फसलों और पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई निर्णय किए गए हैं और राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराकर बिजली बिल के बोझ से मुक्ति दिलाने का काम भी कर रही है।
कृषि सम्मेलन का आयोजन किसानों को खेती की नई तकनीकों और नवाचारों के बारे में जानकारी देने के लिए किया जा रहा है।
यादव ने कहा कि एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 देश और दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के लिए राज्य में निवेश करने का सुनहरा अवसर होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित यह सम्मेलन जीआईएस-भोपाल में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।