टीम एमपी वायर की। फैशन क्वीन के बारे में सोचने पर सबसे पहले आपके जहन में किसका नाम सामने आता है। जी हां, सही पहचाना उर्फी जावेद… एक बार फिर उर्फी ने अपने अतरंगी फैशन से आग लगाई है। हमेशा अजीबोगरीब कपड़े पहनने वाली उर्फी ने तो इस बार हद पार कर दी है। अपने नए लुक में इस बार उर्फी बिना कपड़ों के नजर आई है। जिसने भी उर्फी का ये नया लुक देखा है, उसने दांतो तले उंगलिया दबा ली।
उर्फी को बताया बेशर्म लड़की
हाल ही में उर्फी जावेद ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जैसे ही ये पोस्ट सामने आई ट्रोलर्स ग्रुप भी एक्टिव हो गया। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उर्फी की जमकर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा कि- ये जनरेशन खराब करके ही मानेगी। तो दूसरे ने लिखा- डर गई मैं एक सेकेंड को बाय गॉड। वही एक और यूजर ने उर्फी को बेशर्म लड़की बता दिया
नए लुक में पार की सारी हदें
अपने फैशन सेंस की वजह से उर्फी जावेद अक्सर ट्रोलिंग का सामना करती हैं। लेकिन उर्फी पर इस ट्रोलिंग का असर बिल्कुल नहीं दिखता। अब इस नए लुक के दीदार पर भी फैंस उर्फी को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। लेकिन वो कहते हैं ना आग लगे बस्ती में… उर्फी मस्त अपनी मस्ती में।