MLA Rikesh Sen: दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एक बार फिर OYO को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, रिकेश सेन ने विधायक बनते ही सबसे पहले क्षेत्र के सभी ओयो पर खुद जाकर ताला लगवाया था. जिसके बाद अब नगर के प्रेमी जोड़ों को मिलाप के लिए दिक्कत होने लगी और उनका जमावड़ा नेहरू गार्डन में होने लगा. इसकी शिकायत विधायक तक पहुंच गई. फिर क्या था विधायक रिकेश पार्क पहुंचे. जहां कपल्स ने विधायक से अनूठी मांग रख दी.
विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि पार्क में अश्लील हरकत करते प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा बना रहता है. इसके बाद विधायक खुद पार्क में जा पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े दिखें. लेकिन, कोई भी जोड़ा विधायक या उनके डरकर नहीं भागा. बल्कि विधायक रिकेश सेन से ही सवाल जवाब करने लगे. जिसमें उन्होंने बेहद अनूठी मांग रख दी. और पढ़ें… Ghazipur Landfill Fire: 20 घंटे से धधक रहा दिल्ली में कूडे़ का पहाड़, इन 5 Video में देखें गाजीपुर लैंडफिल साइट की भाषण आग
ओयो बंद करवा दिया अब कहां जाएं?
एक प्रेमी जोड़े के पास रिकेश सेन पहुंचे और पूछा कहां के हो और यहां क्या कर रहे हो? जोड़े ने विधायक से कहा क्या करें आपने तो ओयो बंद करा दिया. अब हम कहां जाएं. ज्यादातर प्रेमी जोड़े इस बात को दोहराते दिखे. उन्होंने विधायक रिकेश सिंह से कहां पार्क में तो बात कर ही सकते हैं या ओयो खुलवा दो. इस पर विधायक रिकेश सेन ने कहा ये सब किसी के घर के सामने करोगे.
दोस्त भी से मिलने से डरते हैं
दूसरे कपल ने विधायक रिकेश सेन से कहा कम से कम पार्क में बात कर लेने दीजिए. लोग आपके नाम से डरते हैं, दोस्त यार घूमने और चिल करने के लिए डरते हैं. गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सोचना पड़ता है प्राइवेट प्लेस ही नहीं मिलता.
क्या होता है प्यार मोहब्बत
वहीं एक युवती से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि ये प्यार मोहब्बत क्या होता है, तो युवती ने कहा कि सदियों से प्यार मोहब्बत चलते आ रहा है, कितने सालों से चला आ रहा है. आखिर हम जाएं तो कहां जाएं. ये सब सुन विधायक रिकेश सेन की बोलती बंद हो गई. कपल्स को प्यार से समझाते हुए घर भेज दिया.