Odisha CM Mohan Manjhi: आखिरकार केंद्र में सरकार बनाने के बाद भाजपा ने राज्यों की ओर अपना ध्यान लगाया है. उड़ीसा में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. मोहन भाजी को नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा उनकी सहायता के लिए दो उपमुख्यमंत्री रखे जाएंगे जिसमें एक महिला हैं. पार्वती फरीदा और केवी सिंह देव राज्य के डिप्टी सीएम होंगे.
कैसा रहा यहां का रिजल्ट
हाल ही में लोकसभा चुनाव के साथ हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार बहुमत के साथ जीत हासिल की. ओडिशा में विधानसभा की कुल 147 सीट हैं। जिसमें इस बार बीजेपी ने 78 सीटों को जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. नवीन पटनायक की बीजेडी को 51, कांग्रेस को 14, सीपीआईएम को 1 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली.
4 बार विधान सभा चुनाव जीत चुके हैं मांझी
बता दें मोहन माझी आदिवासी समाज से आते हैं. माझी ओडिशा की क्योंझर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं और ये सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. उन्होंने बीजू जनता दल के नीना माझी को 11 हजार 577 वोट से मात दी थी. 52 वर्षीय माझी चार बार विधानसभा सदस्य रह चुके हैं.
दो उप मुख्यमंत्री बनाए गए
राज्य में दो उप मुख्यमंत्री वाला सिस्टम लगाया है. जिसके तहत एक डिप्टी सीएम पार्वती परीडा को बनाया गया है. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव को बनाया गया. पार्वती निमापारा विधानसभा से बीजेडी के दिलिप कुमार नायक को 4588 वोट से हराई थी. वहीं, कनक वर्धन सिंह देव पटनगढ़ विधान सभा सीट से उन्होंने एक करीबी मुकाबले में बीजेडी के सरोज कुमार मेहर को 1357 वोट से हराया था.