नेकां के उपाध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एलान किया है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) होंगे। नेकां-कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव
Jammu-Kashmir में 10 साल बाद चुनाव हुए हैं, इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी, दोनों दलों का गठबंधन 2018 के अंत में टूट गया और फिर कुछ महीनों बाद केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया और लद्दाख को अलग कर इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया. इस बार के चुनाव में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा सबसे अहम मुद्दा रहा है.
वहीं नतीजों की बात करें तो अब तक 90 में से 89 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस 41 सीटों पर जीत हासिल कर एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है, बीजेपी को 29 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई हैं. इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज है. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का भी खाता खुला है, AAP उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा सीट पर 4538 वोटों से जीत दर्ज की है.
बता दें की जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिल चुका है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इस जनादेश के लिए जनता को शुक्रिया अदा करते हुए बताया है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जनता ने अपने मैंडेट के जरिए दिखा दिया है कि वह 5 अगस्त के फैसले (धारा 370 हटाने के फैसले) को स्वीकार नहीं करती है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी, महंगाई और नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए हम काम करेंगे.
इस चुनाव में सबसे बुरी हालत महबूबा मुफ्ती के सियासी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की हुई है. अब तक (2.25 बजे) पीडीपी महज 3 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस 50 सीटों पर आगे चल रही है. पीडीपी से ज्यादा तो निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में 9 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.