Opposition Leader: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद आज यानी शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक शुरू हो गई है. जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद हैं. इस बैठक में विपक्ष के नेता को लेकर विचार होगा. वहीं बैठक के पहले राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग उठ रही है.
राहुल गांधी हों विपक्ष के नेता
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा CWC की बैठक शुरू होने के बाद ऐजेंडा क्या और हम ऐजेंडे के बारे में वहीं पर कहेंगे. जो 140 करोड़ भारतीयों की मांग है हमारी भी वही मांग है. राहुल गांधी को विपक्ष के नेता का पद संभालना चाहिए. और पढ़ें…AFG Vs NZ: टी20 विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इस बड़ी टीम को हराकर रचा इतिहास
रेड्डी ने बताए ये कारण
रेवंत रेड्डी ने कहा कि पिछले 10 सालों से मोदी ने देशवासियों के साथ जो धोका किया राहुल गांधी ने लगातार उसके खिलाफ आवाज उठाई. राहुल गांधी महिलाओं, किसानों और बेरोजगारों के लिए लगातार लड़ते रहे हैं. इसीलिए उन पर किसी को कोई शक या सवाल करने का मौका नहीं मिलेगा.
भूपेश बघेल ने कही ये बात
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेता विपक्ष चुने जाने वाली मांग पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये संसदीय दल का विशेषाधिकार है. वो लोग तय करेंगे और उम्मीद करना चाहिए कि वो बनें.
कुछ दिनों में उनकी सरकार गिरेगी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा चुनाव के बाद हमारी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होती है और स्थिति का विश्लेषण करती है. राहुल गांधी का यह 5वां कार्यकाल है. वह एक वरिष्ठ हैं उन्हें संसदीय दल का नेता होना चाहिए. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आगे कहा किवे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर करते हैं और आप देखिएगा कि कुछ दिनों में उनकी सरकार ऐसी गिरेगी कि जहां बची-कुची है वो भी चली जाएगी.