Opposition Leader: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम चौंकाने वाले तो रहे लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत तो मिल गया. इंडिया गठबंधन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है. अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहेंगे.
राहुल गांधी को लेकर हो रहा विचार
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पार्टी में विचार चल रहा है. सदन में वो कांग्रेस की कमान संभालें और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बनें. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के बाद संभवत: इसकी घोषणा हो सकती है. और पढ़ें…INDIA Meeting: विपक्ष में ही बना रहेगा INDIA गठबंधन, बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ की स्थिति
कांग्रेस सांसद ने की खुली मांग
इसी बीच कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने खुलकर राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग रख दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ”मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगे हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के अन्य सांसद भी मेरे जैसा ही सोचते हैं. देखते हैं कि कांग्रेस संसदीय दल क्या फैसला लेता है. हम लोकतांत्रिक दल हैं.”
पिछले दो बार से खाली है नेता प्रतिपक्ष का पद
साल 2014 लोकसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. यही कारण था कि दोनों बार नेता प्रतिपक्ष का पद खाली रहा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए पार्टी को 10 प्रतिशत से अधिक सीट मिली हों. 2014 में कांग्रेस ने 44 तो 2019 में 52 सीटें जीतीं थी, लेकिन इस बार पार्टी के हिस्से में 99 सीटें आई है.