Ch Fawad Hussain: लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी राहुल गांधी के पाकिस्तान में तारीफ होने से परेशान है. एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ में पाकिस्तान के नेता फवाद हुसैन ने कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में लंबा चौड़ा पोस्ट डालकर राहुल गांधी की तुलना देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से कर डाली. इसके पहले भी चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ की थी.
परदादा जवाहरलाल की तरह समाजवादी है राहुल
राहुल गांधी के तारीफ में पाकिस्तानी नेता फवाद हुसैन ने लिखा- राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं. राहुल साहब ने कल रात अपने भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70% संपत्ति है, इसलिए पाकिस्तान में भी है. जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाक संपत्ति का 75% हिस्सा है. संपत्ति का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है. और पढ़ें…Amethi-Raebareli Congress Candidate: खत्म हुआ UP के इन दो सीटों में कांग्रेस का सस्पेंस, राहुल रायबरेली से तो ये दिग्गज अमेठी से लड़ेगा चुनाव
इसके पहले भी कर चुके हैं राहुल की तारीफ
बता दें पाकिस्तानी नेता और पूर्व पीएम इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे फवाद ने इसके पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ किया था. उन्होंने राहुल गांधी का एक भाषण सोशल मीडिया में पोस्ट कर कैप्शन में राहुल गांधी ऑन फायर लिखा था. तब बीजेपी ने कांग्रेस को खूब घेरा था. पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इस पर तंज कसे थे. और कहा था कि आखिरकार राहुल और कांग्रेस के पाकिस्तान से जुड़ाव सामने आ रहे हैं.