Pandokhar Sarkar Challenge: पंडोखर सरकार के पीठाधीश्वर महाराज गुरु शरण महाराज ने एक बार फिर से ढोंगी बाबाओ एवं मैजिक ट्रिक के माध्यम से सवालों का जवाब देने वालों को चेताया है. उन्होंने बिना नाम लिए बागेश्वर धाम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर सत्य में तुम ईश्वर के भक्त हो तो मेरे आठ सवालों का जवाब दो. इसके लिए उन्होंने इनाम देने की घोषणा भी की है. साथ ही कहा है कि अगर मेरे आठ सवालों का जवाब दे दिया तो मैं उन्हें सनातन धर्म प्रेमी मानूंगा.
क्या होगा पहला इनाम
उन्होंने कहा भारत में 500 से ज्यादा पर्चे बनाने वाले लोग हो गए हैं. अगर कोई भक्त मेरे 10 प्रश्न में से 8 सवालों के भी सही जवाब देता है तो उसे फर्स्ट माना जाएगा. और उसे 11 लाख का इनाम तुरंत मिलेगा. साथ ही चांदी का मुकुट और 2 महीने के बाद 81 किलो का सिंहासन देकर भी सम्मानित किया जाएगा.
क्या रहेंगे नियम?
उन्होंने कहा कि इसमें हमने 4 कैटगरी में सम्मानित करने का प्लान किया है. उन्होंने कहा कि 10 प्रश्न होंगें. जो 8 सही जवाब देगा वो फर्स्ट होगा. जो 6 सही जवाब देगा वो सेकंड, 5 सही उत्तर देने वाले को थर्ड और 3 सही उत्तर देने वाले को फोर्थ नंबर में रखा जाएगा. इन सभी को सम्मानित किया जाएगा.उन्होंने कहा पूर्ण ज्ञानी कोई भी नहीं है. अगर कोई महा ज्ञानी आता है तो उसका पूरा सम्मान किया जाएगा. सनातन की शक्ति बहुत मजबूत है.
ढोंगियों को बेनकाब किया जाएगा
इसके अलावा उन्होंने कहा जो भ्रामक जानकारी देते हैं या जो गलत पर्चा बनाते हैं या पाखंड कर रहा है तो उसे बेनकाब किया जाएगा. क्योंकि यदि बाद में कोई पकड़ा गया तो सभी को लगेगा पण्डोखर सरकार भी ऐसे ही होंगे. हमने इस विषय पर प्रत्सोहन रखा. अगर आगे कभी कोई और ऐसे प्रोग्राम रखेगा हम भी जाएंगे. उन्होंने मैं सभी उन लोगों को आमंत्रित करता हूं जो भविष्य बताने, पर्चा लिखने और चमत्कार का दावा करते हैं.