Photo of BJP leader on Rahul Gandhi’s stage: लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही सभी दल प्रचार में जुट गए हैं. रविवार को पीएम मोदी के रैली के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्हें पहले सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में स्थित धनोरा गांव में जनता को संबोधित करना है. कांग्रेस के स्थानीय नेता भी तमाम व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं. लेकिन इसी बीच एक बड़ी लापरवाही से पार्टी की फिर से फजीहत हो गई है.
राहुल के बैनर में फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो
दरअसल, राहुल गांधी की रैली से एक दिन पूर्व यानी रविवार को मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया. इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की फोटो लगाकर कांग्रेस पार्टी प्रचार प्रसार कर रही थी. लेकिन, इसी बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी चूक कर दी, उसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी. इसी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के लिए रैली कर रही है.
चूक या षड्यंत्र क्या है वजह?
जब इस बैनर की ओर मीडिया और लोगों का ध्यान गया तो, आनन-फानन में उस मुख्य बैनर की फोटो पर दूसरा पोस्टर चिपका दिया गया. इसे कांग्रेस के जिम्मेदार लोगों की बड़ी चूक मानी जा रही है. सवाल उठ रहे है कि राहुल गांधी के बैनर में कांग्रेस पार्टी से इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? कुछ लोग तो इस घटना के पीछे षड्यंत्र होने की बात कह रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी में दल बदलू और विश्वासघाती लोगों की कमी नहीं हैं. अब बात जो भी लेकिन कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठ रहे हैं.