प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने सोमवार को ओडिशा के गंजम पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ी बात कह दी. उन्होंने ओड़िसा के लोगों से 10 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया. उन्होंने दावा किया कि 4 जून को यहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसके अलावा उन्होने कहा, कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था वहां मैंने अयोध्या दर्शन किए आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं.
बता दिया ओडिशा विधानसभा का पूरा शेड्यूल
ओडिशा के गंजम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दावा किया उन्होंने कहा चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है. आज छ: मई है और छ: जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा, 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह होगा. आज मैं यहां आप सबको उस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने आया हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से हमारी सभी घोषणाओं पर अमल करेंगे.
कम्युनिस्ट और कांग्रेस के शासन ने कानून व्यवस्था तबाह कर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “जैसे त्रिपुरा को 30 साल से ज़्यादा के कम्युनिस्ट और कांग्रेस के शासन ने तबाह कर दिया. वहां के लोगों के भाजपा को जिताया और पांच साल में लोगों ने काफी काम किया और अब त्रिपुरा तेज़ गति से विकास कर रहा है. उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था के लिए बदनाम हो चुकी थी हमें मौका दिया योगी जी बैठे और आज उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है.” और पढ़ें…ED Raid In Jharkhand: मंत्री या PA नहीं बल्कि उन्हीं का नौकर निकला धनकुबेर! नोटों का अंबार देख दंग रह गए ED अधिकारी
4 चरणों में होगें ओडिशा विधानसभा के चुनाव
ओडिशा की कुल 147 विधानसभा सीटों के लिए 4 चरणों में मतदान होना है. यहां 13 मई से शुरू होकर 1 जून तक वोटिंग कराई जाएगी. पहला चरण 13 मई, दूसरा चरण 20 मई, तीसरा 25 मई और चौथा अंतिम चरण 1 जून को मतदान होगा. ओडिशा में बीजद की कुल 111 सीट हैं. जबकि कांग्रेस 09 सीटों पर, भाजपा 23 सीटों पर है. वहीं, एसकेआई 1, सीपीआई भी 1 सीट में है.