मुंगेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं जहां मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के ढाई ढाई साल सीएम वाली बात को एग्रीमेंट बताते हुए कहा कि कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं, उनमें भी बहुत गुस्सा है। उनको लगता है कि एक बहुत बड़ा धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी तक मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का समझौता हुआ था। परन्तु पहले 2.5 साल में ही मुख्यमंत्री ने इतना भ्रष्टाचार किया कि पैसों का अंबार जमा कर लिया और जब 2.5 साल पूरा होने को आए तो दिल्ली वालों के लिए तिजोरी खोल दी, सबको खरीद लिया। दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया और समझौता धरा का धरा रह गया. अब इस ढाई ढाई साल वाले फॉर्मूले को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ी हलचल मच गई है.. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है ऐसे में पीएम मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है…