बीना विधायक द्वारा विधानसभा मे दलबदल के नोटिस के जबाब मे दलबदल न करने के जबाव से राजनीति गर्मा गयी हॆ।आज विधायक के घर कांग्रेसीयो की झंडा लगाने की कोशिश पर पुलिस ने पानी फेर दिया ऒर कांग्रेसीयो को अंबेडकर तिराहे पर रोककर गिरफ्तार कर लिया।
बीना मे कांग्रेस बिधायक निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले राहतगड मे मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया।ऒर लगातार भाजपा के कार्यक्रम मे शामिल हो रही।इस बात से नाराज कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से दलबदलने की शिकायत पर कार्रवाई करने की मांग की ।विधानसभा ने विधायक निर्मला सप्रे से दलबदल के संबंध मे जबाब माँगा जिस पर विधायक ने दल न बदलने की बात कही।इस जबाब के बाद ब्लाक कांग्रेस ने विधायक के घर कांग्रेस का झंडा लगाने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पानी फेर दिया आगासौद थाने मैं नजर बंद कर करवाई शुरू कर दी है.