अंबाला में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की वो अब पुलिस पर भी पथराव करने लगे हैं ! ताजा मामला अंबाला कैंट दशहरा ग्राउंड के पास का है जहा गस्त पर गई पुलिस की टीम शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया ! सब इंस्पेक्टर ने अपने और अपने मुलाजिमों के बचाव में किए दो हवाई फायर ! गोवर्धन पूजा के मौके पर आपस में पशुओं को लड़ा रहे थे 150 से 200 लोग ! सब इंस्पेक्टर ने जब उनसे पूछने की कोशिश और एक लड़के को गाड़ी में बिठाने की कोशिश की तो उनको घेर कर पथराव शुरू कर दिया ! सूचना मिलने के बाद कैंट थाना प्रभारी नरेश कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस हमलावरों की तलाश करने में जुट गई है ।

हरियाणा के अंबाला कैंट की ग्वाल मंडी में गोवर्धन पूजा पर सूअर और गाय की लड़ाई की सूचना पर गई पुलिस पर हुआ पत्थराव । आरोप है कि नशे में धुत 150-200 लोगों ने पुलिस मुलाजिमों पर पत्थराव किया। इस दौरान पुलिस ने भी अपने बचाव में 2 हवाई फायर करने पड़े। सूचना मिलने के बाद कैंट थाना प्रभारी नरेश कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस हमलावरों की तलाश करने में जुटी है। सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मैं दुपहर को जब गस्त करने दशहरा ग्राउंड के पास पहुंचा तो मैने देखा कि वहां पर काफी भीड़ हो रखी है ! जब मैंने वहां जाकर पता किया तो एक लड़के ने शराब पी रखी थी और जब मैने उसको गाड़ी में बिठाने की कोशिश की तो मेरी PCR को चारों तरफ घेर लिया और उस लड़के को छुड़ा लिया ! उसके बाद SHO वहां पर आते है तो पथराव शुरू कर देते हैं ! उन्होंने कहा की मैंने अपने और अपने मुलाजमो के बचाव में दो हवाई फायर किए ! उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल में है ! उन्होंने कहा की जांच अभी जारी है और पता किया जा रहा है कि मुलाजमों को कोई चोट तो नहीं है ! उन्होंने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की बात कही !
अंबाला से अंकुर कपूर की रिपोर्ट