Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयान से विवादों में घिर गए हैं. दरअसल सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता पर बात करते हुए कहा कि भारत में पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं तो दक्षिण में लोग अफ्रीकी लगते हैं. वहीं पश्चिम में लोग अरबी लगते हैं और उत्तर भारतीय गोरे होते हैं. इसी के चलते अब देश में सियासत तेज हो गई है. इंडिया गठबंधन ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया है तो वहीं, बीजेपी और पीएम मोदी तक कांग्रेस पर हमलावर हैं.
मैं गाली सहन नहीं करूंगा- पीएम मोदी
सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा ‘शहजादे’ के एक अंकल अमेरिका में रहते हैं, वो चमड़ी का रंग देख रहे है. पीएम मोदी ने आगे कहा शहजादे आपको गाली के लिए जवाब देना होगा. मेरे देशवासी इस अपमान को सहन नही करेंगे. प्रधानमंत्री ने वारंगल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते है. शहजादे के सलाहकार चमड़ी के रंग पर गाली देते हैं. शहजादे के फिलॉस्फर ने गाली दी है, मुझे गुस्सा आ रहा है. मैं गाली सहन नहीं करूंगा. चमड़ी का रंग कुछ नहीं होता है, हमलोग तो श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं.”
कांग्रेस का नाकाब उतरता चला जा रहा
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ” चुनाव जैसे – जैसे आगे बढ़ रहा है, कांग्रेस का नाकाब उतरता चला जा रहा है. राहुल गांधी के कुख्यात उस्ताद सैम पित्रोदा ने भारत, भारतीय संस्कृति, भारत की पहचान और यहां के लोगों की पहचान पर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। ऐसा लगता है कि यह विषय केवल चुनाव या राजनीति तक ही सीमित नहीं है, ये विषय भारत के अस्तित्व से जुड़ा है, क्योंकि अब भारत के अस्तित्व पर सीधा सवाल उठाया जा रहा है. उन्होंने अपने बयान में बेहद आपत्तिजनक बात कही है.”
इंडिया गठबंधन का इससे कोई वास्ता नहीं- संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ” प्रधानमंत्री ने महामहिम मुर्मु को मंदिर के शिलान्यास और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं बुलाया. इतना ही नहीं संसद के उद्घाटन में भी नहीं बुलाया. क्यों कि ये लोग पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों से दुर्भावना रखने वाले लोग हैं. जहां तक सैम पित्रोदा के बयान का सवाल है, उस तरह के बयान का कहीं दूर-दूर तक INDIA गठबंधन का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं करता है.” Read More…Rahul Gandhi: तीसरे फेज की वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने की भवानात्मक अपील, इसके पहले कार्यकर्ताओं को लिखी थी चिट्ठी
भारत की विविधता पर पित्रोदा ने कही ये बात
अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरों जैसे और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी बहन-भाई हैं.’ पित्रोदा ने कहा कि भारत में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के रीति-रिवाज, खान-पान, धर्म, भाषा अलग-अलग हैं, लेकिन भारत के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के लोग 75 वर्षों तक एक सुखद वातावरण में रहे हैं, कुछ लड़ाइयों को छोड़ दें तो लोग साथ रह सकते हैं.