Pradeep Mishra Sehore: कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म के लोगों को वंश बढ़ाना चाहिए. ताकि, राष्ट्र भी सुरक्षित रहे और सनातनी भी सुरक्षित रहें. उनका यह बयान न सिर्फ बहुत बड़ा और विरोधाभाषी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारे सनातनी भाई ये सोचकर बैठे हैं कि घर में एक ही बच्चा होना चाहिए. यह चिंता का विषय है. अगर आपका वंश बढ़ता है तो भविष्य में आपको भी तकलीफ नहीं होगी और राष्ट्र को भी तकलीफ नहीं होगी. सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए जनसंख्या वृद्धि भी होनी चाहिए.
हम सनातनी हैं, सनातनी की बात करते हैं
सीहोर में उन्होंने कांग्रेस के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप पर उत्तर दिया और कहा कि यह हमारा मुद्दा नहीं है. व्यास गद्दी पर हम किसी भी पार्टी के पक्ष की बात नहीं करते. हम सनातनी हैं, सनातनी की बात करते हैं.
बता दें, इसके पहले भी प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथा में एक पार्टी विशेष को वोट डालने की अपील की थी. जिसके बाद सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता पंकज शर्मा ने भारतीय चुनाव आयोग को लिखित आवेदन दिया है.
प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक लगाई जाए- कांग्रेस
पंकज शर्मा ने इस आवेदन में चुनाव आयोग को लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा लोकसभा चुनाव के दौरान अपने धर्मिक आयोजनों में पार्टी विशेष के लिए वोट मांग रहे हैं. शर्मा ने मांग की है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक लगाई जाए. जिस पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदीप मिश्रा के साथ बीजेपी को भी घेरा था.