‘Prajwal Revanna Scandal: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि अभी भी वो फरार हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने रेवन्ना को चेतावनी दी है. चेतवानी जारी करते हुए उन्होंने प्रजव्वल को जल्द भारत वापस आने को कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने 2 पन्नों का चेतवानी पत्र जारी किया है.
ट्वीट कर कही ये बात
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैंने प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी जारी कर दी है कि वह जहां भी है वहां से तुरंत लौट जाए और यहां (भारत में) कानूनी प्रक्रिया में शामिल हो. उसे मेरे धैर्य की और परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.”
परिवार की हो रही बेज्जति
पत्र में उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों में लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सबसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है. मैं लोगों को यह भी नहीं समझा सकता कि मैं प्रज्वल की गतिविधियों के बारे में कुछ नहीं जानता था. मैं उन्हें यह भी नहीं समझा सकता कि मैं उसे बचाने कि कोशिश नहीं कर रहा हूं. मुझे उसकी विदेश यात्रा के बारे में कुछ पता नहीं था. मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने में विश्वास करता हूं. मैं ईश्वर में विश्वास करता हूं और मैं जानता हूं कि भगवान सभी सच जानता है.”
यह कोई अपील नहीं है जो मैं कर रहा हूं, यह एक चेतावनी है
उन्होंने आगे लिखा, “मैं सिर्फ एक काम कर सकता हूं. मैं प्रज्वल को सख्त चेतावनी दे सकता हूं. वह जहां भी है उसे वापस आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कह सकता हूं. यह कोई अपील नहीं है जो मैं कर रहा हूं, यह एक चेतावनी है.”