Priyadarshini Raje Scindia: लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं के कारनामे तो वायरल होते ही हैं. साथ ही कभी- कभी उनके परिवार के सदस्यों के कारनामे भी अचंभित कर देते हैं. गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया ने भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वो ग्रामीण महिलाओं के साथ रोटी बनाते हुए तो कभी दीवार पर संदेश लिखते हुए दिखाई दी. जिसके वीडियो भी खूब वायरल हुए. लेकिन, अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें ग्रामीण महिलाओं को डांटती हुई नजर आ रही हैं.
क्या मामला
दरअसल, महारानी प्रियदर्शिनी सिंधिया एक गांव में चुनाव प्रचार के दौरान गई थी. तभी गांव की महिलाओं ने उन्हें पानी की समस्या बताई और कहा कि आप भूल जाओगी इसलिए लिख लो बस इसी बात पर प्रियदर्शनी के तेवर बदल गए और ग्रामीण महिलाओं पर भड़क गई. इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं को अपना खुद काम करने की नसीहत देने लगी. बता दे पिछले 15 दिनों से ज्योतिराज सिंधिया की पत्नी और पुत्र दोनों ही गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र मेँ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
वीडियो में क्या है?
दरअसल, वायरल वीडियो 32 सेकंड का है जिसमें प्रियदर्शनी सिंधिया कार में बैठी हुई है. उनके सामने कुछ महिलाएं अपने गांव खजूरी की पानी की समस्या बता रही हैं. इस पर महिलाओं से लेकर समस्या लिखकर देने के लिए बोला गया तो प्रियदर्शनी से कहा कि आप लिख लीजिये, इस पर प्रियदर्शनी ने बेहद तल्ख़ लहज़े में ग्रामीण महिलाओं से कहा कि आप लिख कर दो यह मेरा काम नहीं है आपका काम है, अपना काम खुद करना सीखो, इसके बाद ड्राइवर से गाड़ी बढ़ानें का इशारा करते हुए तेजी से निकल गई.