रीवा जिले की त्योंथर तहसील अंतर्गत गढ़ी कम्पोजिट क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां खुलेआम दोपहिया वाहनों के जरिए अवैध रूप से शराब की आपूर्ति की जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार व्यक्ति शराब के कार्टन लेकर घूम रहा है और खुलेआम शराब बांटी जा रही है। ग्रामीणों ने जब उक्त वाहन को रोका, तो वाहन छोड़कर शराब बेचने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस मामले की शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं न कहीं आबकारी पुलिस की मिलीभगत से ही यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। ठेकेदारों और उनके गुर्गों को प्रशासन का खुला संरक्षण प्राप्त है, तभी वे इतने बेखौफ होकर कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।
इतना ही नहीं, गढ़ी कम्पोजिट इलाके में शराब दुकानों के पास बाकायदा बैठने की व्यवस्था भी कर दी गई है, जहां लोग खुलेआम शराब पीते नजर आते हैं। जबकि कानूनन किसी भी दुकान के पास बैठकर शराब पीना प्रतिबंधित है। यह अवैध ‘मदिरालय’ अब समाज के लिए एक खतरा बनते जा रहे हैं।
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद जिले के आला अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद क्या प्रशासन जागता है