Rahul Gandhi Marriage: कांग्रेस नेता और रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी ने रायबरेली में रैली की. उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी रही. सभा के बाद राहुल गांधी से भीड़ ने चिल्ला – चिल्लाकर शादी को लेकर सवाल पूछा. जिसके बाद राहुल गांधी ने उसका उत्तर भरे मंच से दिया.
राहुल गांधी ने बताया कब करेंगे शादी
जब राहुल गांधी से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा अब लगता है जल्द ही शादी करनी पड़ेगी. गौरतलब है कि रायबरेली राहुल गांधी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके लिए प्रियंका गांधी पूरी ताकत झोंक रही हैं. उन्होंने घऱ-घर चुनाव अभियान भी शुरू किया है. इस दौरान वो घर-घर जाकर लोंगों से मिल रही हैं. और पढ़ें…MP Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक लगभग 60 फीसदी हुआ मतदान, देवास में सबसे ज्यादा वोटिंग
अग्निवीर योजना को लेकर तंज
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “.जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था तो सड़कों पर ये लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे. क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी. अब पीएम मोदी ने द्देश में तरह के जवान बना दिए हैं. पहले वो जो गरीब घर का बेटा है उसे उन्होंने नया नाम दिया है, ‘अग्निवीर’. और वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद होते होगे तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है. पेंशन भी नहीं मिलेगी, और न हीं कैंटीन की सुविधा मिलेगी.
अगर आप अग्निवीर नहीं हो. अगर आप 4 में से 1 हो. तो आपको पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा. सरकार अंतिम क्षण तक आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेगी. हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है. पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है क्योंकि वे चाहते हैं कि जो पैसा जवानों की पेंशन में जाता है, वो पैसा अडानी को डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से मिल जाए.”