Rahul Gandhi MP Visit: लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही सभी दल प्रचार में जुट गए हैं. रविवार को पीएम मोदी के रैली के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्हें पहले सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में स्थित धनोरा गांव में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा आदिवासी का मतलब ज़मीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका पहला हक है. लेकिन जब हम वनवासी कहते हैं उसमें छुपा है कि वनवासियों को न ज़मीन, न जल, न जंगल पर अधिकार मिलना चाहिए. ये विचारधारा की लड़ाई है. देश में आपकी जगह कहां होनी चाहिए, ये उसकी लड़ाई है.
कांग्रेस आदिवासी की पीड़ा समझती है
उन्होंने कहा देश में आदिवासियों की संख्या देश में 8 फीसदी है. लेकिन हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों में कोई आदिवासी नहीं है. एक भी आदिवासी मीडिया में है, न कॉर्पोरेट में है. राहुल गांधी ने बताया कि देश के मंत्रालय में बैठे 80 आईएएस में एक 1 अफसर आदिवासी है. जब कांग्रेस सरकार थी तब उसने जमीन का हक आदिवासी को दिया.
30 लाख सरकारी नौकरी
उन्होंने सीधी पेशाब कांड का भी जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने कहा हमने मैनोफेस्टो में रखा है गरीब परिवार में से एक महिला को एक साल में 1 लाख रूपए मिलेगा. मध्य प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. इसके लिए हम युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी देगें.
प्रदेश में सिर्फ कर्ज लिया जा रहा
उमंग सिंघार ने कहा प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है. तब प्रदेश में सिर्फ कर्ज ले रही है. कर्ज लेकर उसका पैसा बैनर लगवा देती है. प्रदेश के किसानों महिलाओं को कोई गारंटी नहीं देते. बीजेपी जनता के वोट तो चाहती है लेकिन गारंटी नहीं देती. ये जुमले की सरकार है. फग्गन सिंह कुलस्ते पर भी नेता प्रतिपक्ष ने जमकर हमला किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा ये सीट इस बार कांग्रेस को मिलेगी. जो 2-3 बार से चूक हुई. वो सुधर जाएगा.