Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव के पहले सभी बड़े नेताओं के बीच जुवानी जंग जारी है. इलेक्टोरल बॉन्ड मुद्दा भी चुनाव के पहले फिर गर्मा गया है. एक दिन पहले पीएम मोदी ने कहा था कि इसका ईमारदारी से विचार किया जाएगा तो पछतावा होगा. इसके बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पलटवार आया है, उन्होंने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है. इसके मास्टरमाइंड पीएम मोदी हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
चुनावी बॉन्ड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के जवाब पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “ये नरेंद्र मोदी का आइडिया था. ये उनकी सोच है. मोदी कहते हैं कि राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया गया था. अगर ये राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया तो इसमें नाम क्यों छुपे थे? जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डेटा सामने आना चाहिए, इसे कौन रोक रहा था? क्यों रोक रहा था? कब और किसने पैसा दिया ये किसने रोका? ये हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी हफ्ते बाजी की योजना है.”
पीएम मोदी से करें ये सवाल?
उन्होंने यह भी कहा कि मेरे से किसी भी उद्योगपति से पूछिए वो बता देगा कौन सा नेता उन्हें फोन करता है. पीएम से ये भी पूछना चाहिए कि एक दिन किसी के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू होती है, उसके बाद जैसे कि बीजेपी को पैसा मिलता है तो उसके बाद सीबीआई जांच खत्म कर दी जाती है. कंपनी पैसा देती हैं तो उन्हें बड़े ठेके, इंफ्रास्ट्रक्चर के कॉन्ट्रैक्ट दे दिए जाते हैं. Read More…Rahul Gandhi Helicopter: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की पुलिस ने की चेकिंग, जानिए क्या है पूरा मामला?
क्या थी पीएम मोदी की टिप्पणी?
चुनावी बॉन्ड को सर्वोच्च न्यायालय ने 15 फरवरी को रद्द कर दिया था. हाल ही में पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि चुनावी बॉन्ड योजना का उद्देश्य चुनावों में काले धन पर अंकुश लगाना था और ईमानदारी से विचार किया जाएगा तो हर किसी को पछतावा होगा.