Rahul Gandhi: देश में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा,’आज तीसरे चरण का मतदान है! आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें. याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है.’ बता दें आज यानी 7 मई को तीसरे चरण में देश की 93 लोकसभा सीट में मतदान हो रहा है.
Rahul Gandhi ने लिखा कार्यकर्ताओं को पत्र
इसके पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा था. जिसमें कार्यकर्ताओं से चुनाव तक कड़ी मेहनत करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है ये लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है. एक तरफ प्रेम और न्याय की कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस की भय, नफ़रत और विभाजन की विचारधारा है.

आपकी सारी मेहनत के लिए ईमानदारी से धन्यवाद
इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे उसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. आप उग्र और निडर हैं, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिलों में, आपके विचारों और आपके कार्यों में है. आप पार्टी की रीढ़ और हम आपके बिना नहीं जीत सकते. मैं अब तक की आपकी सारी मेहनत के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. आपकी वज़ह से ही हम भारत की जनता की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र बना पाए हैं. हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा संघर्ष किया है. हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वाले कार्यों का विरोध करने और उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर करने में सक्षम हैं. और पढ़ें…Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: सुबह 9 बजे तक 93 सीटों में 10.57% हुआ मतदान, MP में 14.22% हुई वोटिंग
एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय
अब एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है – यह सुनिश्चित करने का कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे, और यह सुनिश्चित करने का कि हर कोई वोट देने के लिए निकले. आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और अपनी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली और घर-घर तक पहुंचाएं. अब समय आ गया है कि हम घर-घर जाएं. हमें हर युवा, महिला, मज़दूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना होगा. हमें भाजपा की विचारधारा और उनके नफ़रत के एजेंडे से उत्पन्न खतरे को स्पष्ट करना चाहिए. मैं इस लड़ाई में अपना सब कुछ दे रहा हूं – और मैं आपसे भी यही चाहता हूं. मैं जानता हूं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती. और हम एक नहीं करोड़ों हैं. हम सब मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे.