राहुल गांधी ने जबलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने मंच से पीएम नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला और एक बार फिर जातिगत जनगणना पर जोर दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक सवाल भी किया
राहुल के भाषण की मुख्य बातें..
- नरेन्द्र मोदी कहते हैं हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है वो है गरीब। तो वो जो दलित हैं जिनके साथ देश में हर रोज अत्याचार होता है मतलब वो दलित देश में हैं ही नहीं।
- नरेन्द्र मोदी खुद को ओबीसी बताते थे, मैंने जातिगत जनगणना की बात कही तो वो कहने लगे कि मेरी कोई जाति नहीं है हिंदुस्तान में सिर्फ गरीब जाति है।
- कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला, लाखों लोगों से मिला, किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं-बहनों से मिला।
- सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी-महंगाई सभी ने मुझे बताए। अच्छे खासे पढ़े लिखे युवा बेरोजगार मिले। रेलवे स्टेशन पर एक कुली मिला उसने बताया मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और लाखों रुपए पढ़ाई पर खर्च करने के बाद मैं कुली का काम कर रहा है।
- जाति जनगणना से फायदा ये होगा कि पता लगेगा आदिवासी कितने, दलित कितने और ओबीसी कितने हैं।
- मध्यप्रदेश की सरकार को दिल्ली की सरकार को कौन चलाते हैं अडाणी-अंबानी चलाते हैं। ये आपका जो बजट होता है हर साल मध्यप्रदेश की सरकार उसको खर्च करती है। हिंदुस्तान का बजट हिंदुस्तान की सरकार खर्च करती है। हिंदुस्तान का बजट किस चीज में खर्च होता है ये 90 अफसर सेकेट्री टो गर्वनमेंट ऑफ इंडिया तय कर सकते हैं। दिल्ली की सरकार को नरेन्द्र मोदी और 90 अफसर चलाते हैं।
- मध्यप्रदेश की सरकार को शिवराज सिंह चौहान और 53 अफसर चलाते हैं। हर बच्चा आईएएस बनना चाहता है क्योंकि वो जानता है कि सरकार को अफसर चलाते हैं।
- अगर हिंदुस्तान की सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो दलित अफसर एक रूपए का निर्णय लेते हैं। मतलब 100 रुपयों में से दलितों की भागीदारी 1 रूपया।
- मध्यप्रदेश की सरकार की बात करते हैं। मध्यप्रदेश का बजट तकरीबन 3 लाख करोड़ रुपए का है। 53 अफसर इसे बांटते हैं, किस कस्बे में कितना पैसा आएगा,स्वास्थ्य के लिए शिक्षा के लिए कितना पैसा आएगा ये 53 अफसर शिवराज सिंह चौहान के साथ निर्णय लेते हैं। मध्यप्रदेश के इन 53 अफसरों में से सिर्फ एक अफसर ओबीसी वर्ग का है और मोदी जी कहते हैं कि मध्यप्रदेश की सरकार ओबीसी वर्ग की है। ओबीसी का सीएम है और सरकार के 100 रुपए में से ओबीसी का अफसर 33 पैसे का निर्णय लेता है।
- मध्यप्रदेश और हिंदुस्तान का एक्सरे होना चाहिए। पता लगाओ देश की सच्चाई क्या है ? मैं कह रहा हूं ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग को दर्द हो रहा है।
- जिनती आपकी आबादी है उतनी आपकी भागीदारी होनी चाहिए, सीधा-सीधा हिसाब है।
- मध्यप्रदेश में पिछड़ों को 53 अफसरों में से 1 अफसर मिला है। 100 रुपयों में से 33 पैसे खर्च करने का अधिकार मिला है। और अगर ओबीसी की आबादी 55 परसेंट है तो एक अफसर क्यों। जब मैंने ये बात संसद में रखी तो वो चुप हो गए।
- पीएम मोदी ने ओबीसी का फायदा तो उठा लिया, चुनाव जितवा लिया लेकिन जब ओबीसी की बात आई तो आप कहने लगे हिंदुस्तान में कोई जाति ही नहीं है सिर्फ गरीब जाति है।
- मैं नरेन्द्र मोदी नहीं हूं जो 15 लाख का वादा कर दूं, मैं जो कहता हूं वो गारंटी के साथ करता हूं। हम हिंदुस्तान का जाति जनगणना करेंगे। मध्यप्रदेश में सरकार बनने पर करेंगे और देश में सरकार बनने पर करेंगे। और फिर जो हक जिसका बनता है उसे वो हक उसे दिलवाया जाएगा।
- भाजपा नफरत फैलाती है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाते हैं।
- मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, ये है शिवराज चौहान का कमाल।
- शिवराज चौहान ने मध्यप्रदेश में बेरोजगारों की सेना खड़ी कर रखी है।
- जीएसटी से किसे फायदा हुआ, जीएसटी अडाणी के लिए की गई।
- आप जैसे ही घर में बिजली का स्विच ऑन करते हो अडाणी जी की जेब में पैसा सीधे चला जाता है।
- अडाणी ऑस्ट्रेलिया से कोयला खरीदते हैं, 100 रुपए में खरीदते हैं और यहां आते आते दोगुना हो जाता है फिर अडाणी जी फायदा लेते हैं कास्ट ज्यादा बताकर बिजली महंगी करते हैं और आपका पैसा ले लेते हैं।
- मध्यप्रदेश बलात्कार का कैपिटल बन गया है। उज्जैन में 11 साल की बच्ची का रेप होता है। पूरा देश जानता है। बेरोजगारी का कैपिटल है मध्यप्रदेश ।
- तोमर जी का वायरल वीडियो देखा..वहां पर कभी 15 करोड़ की बात हो रही है कभी 100 करोड़ की बात हो रही है..कभी यहां पैसा ट्रांसफर करो इसकी बात हो रही है। क्या मोदी जी ने इसकी बात की..क्या मोदी जी ने ईडी भेजी, सीबीआई भेजी भाई क्यों नहीं भेजी। तो मध्यप्रदेश में कोई भी भ्रष्टाचार हो मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलेगा।
- एक और वीडियो था बीजेपी का नेता सीधी में आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब करता है। नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं हिंदुस्तान में जाति ही नहीं है। क्या आपने कभी किसी भाजपा के नेता को जानवर पर पेशाब करते देखा है नहीं न। लेकिन वही नेता दलित पर पेशाब करके वीडियो वायरल कर रहा है। मध्यप्रदेश में ही दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है।
- पिछली बार चुनाव हुआ मैंने आपको वादा किया किसानों का कर्जा माफ होगा। किसानों का कर्जा माफ किया। छत्तीसगढ़ में कर्नाटक में वादा किया राजस्थान में वादा किया वहां वादा पूरा किया।
- देश का सबसे बड़ा नुकसान नफरत और हिंसा से होता है, परिवार में भाई-भाई, बाप-बेटे, बहन-बहन के बीच लड़ाई हो जाए तो वो परिवार सफल नहीं हो सकता है इसी तरह अगर देश में नफरत फैलती है हिंसा होती है तो वो सफल नहीं हो सकता। इसलिए मैं मोहब्बत की राजनीति करना चाहता हूं, क्योंकि मैं देशप्रेमी हूं ये मैं जानता हूं। इसलिए मैंने नारा दिया नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।
- अगली लड़ाई कमजोर वर्गों के अधिकार की लड़ाई है, मध्यप्रदेश की सरकार को बदलकर इसका पहला कदम लिया जा रहा है।
- शिवराज जी कल तक जवाब दे दीजिए कि मध्यप्रदेश में जब पिछड़ा वर्ग की सरकार है तो 53 अफसरों में 1 अफसर पिछड़ा वर्ग का क्यों। पिछड़ा वर्ग की भागीदारी 0.33 पैसे की क्यों है?