Rajaram Tripathi: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सतना लोकसभा पहुंचे. पहले उन्होंने मैहर में शारदा माता के दर्शन किए फिर सतना में पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. एक और कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गए. सीएम मोहन यादव ने करीब 20 लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
बीजेपी सभी वर्ग के लिए करती है काम
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा- कांग्रेस वर्ग विशेष की राजनीति करती है जबकि मोदी सरकार सभी वर्गो के साथ है. भाजपा ने तीन तलाक को हटाकर मुस्लिम महिलाओं को खुशी दी. उन्होंने कहा चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर शक्ति पीठ मैहर में मां शरदा के दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त हुआ.
मंदिर के पुजारी सहित 20 लोगों ने ली सदस्यता
सीएम मोहन यादव के साथ सभा में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, सासंद गणेश सिंह, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, प्रतिमा बागरी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, भाजपा नेता संतोष सोनी, नागेंद्र सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान सतना के पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी, ब्लॉक कांग्रेस के विष्णुदत्त पाण्डेय, देवीजी पुजारी परिवार के सदस्य और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र सौरज पाण्डेय सहित लगभग 20 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली.
राजाराम 2019 में थे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी
बात करें राजाराम त्रिपाठी की तो वो सतना नगरनिगम के महापौर रह चुके हैं. और शहर के साथ-साथ ब्राह्मण समाज में अच्छा प्रभाव माना जाता है. कांग्रेस ने 2019 में राजाराम त्रिपाठी को सतना लोकसभा सीट से टिकट दिया था. तब उन्हें सवा तीन लाख वोट मिले थे. हालांकि वो सांसद गणेश सिंह से चुनाव हार गए थे. इस बार के चुनाव में पार्टी ने उनका पत्ता काटकर सिध्दार्थ कुशवाहा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद क्षेत्र में कांग्रेस के अंदर शुरू हो गई.