राजगढ़
मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा
हादसे में 13 लोगों की मौत
सभी मृतक राजस्थान के निवासी
बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा
बारातियो से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी अभी तक 13 मौत की पिपलोदी मार्ग की घटना,, 8 से 9 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल राजगढ़ लाया गया ,, राजस्थान से चंदीपुर से राजगढ़ जिले के कुलामपुर जा रही थी बारात बारात आते समय हुआ हादसा |
वही पूरे मामले की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राजस्थान सरकार से संपर्क किया और सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रशासन को निर्देश दिए
राजगढ़ दुर्घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया, “राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है… हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है। साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।”
सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर जताया दुख