Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में TRP गेम जोन में भीषण आग लग गई. जिसमें 12 बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई. और कई लोगों के झुलसने की जानकारी भी सामने आई है. 25 लोगों को बाहर भी निकाल लिया गया है. इस घटना को लेकर पीएम मोदी से लेकर कई दिग्गज लोगों ने दुख जताया है. वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है.
मृतकों के परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया और सहयता राशि देने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.”
पीएम मोदी ने जताया दुख
घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा , “राजकोट में आग की घटना ने हम सभी को दुखी किया है। कुछ देर पहले उनसे टेलीफोन पर हुई बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मुझे प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया।”
गृहमंती अमित शाह ने कही ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ”राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैंने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है और इस दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली है. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज मुहैया करा रहा है. मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस दुखद दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
मालिक और मैनेजर को पुलिस ने बुलाया
इस मामले में कंपनी के मालिक और मैनेजर को पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया है. जिसकी जानकारी देते हुए राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया, “यहां पर जो दुखद घटना हुई है, उस पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. यहां के मालिक और मैनेजर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा- राजकोट, गुजरात में एक मॉल के गेमिंग ज़ोन में लगी भयंकर आग से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें. और, गुजरात सरकार एवं प्रशासन से अपेक्षा है कि वो इस घटना की विस्तृत और निष्पक्ष जांच कर सभी शोकसंतप्त परिवारों को शीघ्र न्याय दिलवाएं.