Ratlam News: रतलाम में आज यानी शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, प्रदेश के वनमंत्री नागर सिंह चौहान पर जमकर बरसे. विक्रांत भूरिया ने नागर सिंह की तुलना चंबल के डाकू से की. रतलाम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में विक्रांत भूरिया ने कहा वन मंत्री ने पूरा अलीराजपुर लूट खाया है. उनके परिवार के लोगों पर 10-10 हत्या के मुकदमे दर्ज है. इतना ही नहीं विक्रांत भूरिया ने वन मंत्री के परिवार को रेत और शराब माफिया भी बता डाला.
पिता कांतिलाल भूरिया के सामने होंगी वन मंत्री की पत्नी
गौरतलब है की वन मंत्री नगर सिंह चौहान की पत्नी अनीता नगर सिंह चौहान को भाजपा ने रतलाम झाबुआ सीट से प्रत्याशी बनाया है और उनके सामने विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया चुनाव लड़ रहे हैं. कांतिलाल भूरिया पांच बार के सांसद रह चुके हैं और यह उनका आठवां चुनाव है. भूरिया इस चुनाव को खुद का आखिरी चुनाव भी बता रहे हैं.
कल जाना हो तो आज चले जाओ
इतना ही नहीं विक्रांत भूरिया पार्टी छोड़कर जाने वाले कांग्रेस नेताओं पर भी जमकर भड़के. इशारों इशारों में उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को दो बाप की औलाद बता दिया. कार्यकर्ता के सामने मंच से विक्रम भूरिया बोले कि दो बाप के नहीं , एक बाप के बनो. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जो लोग यहां बैठे हैं, मंच पर बैठे हैं, नीचे बैठे हैं वह सब एक बाप की औलाद है. भूरिया बोले कि कल जाना हो तो आज चले जाओ पार्टी से लेकिन विश्वासघात मत करना.इस दौरान मंच पर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, रवि जोशी सहित जिले के सभी कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.