Ratlam News: इन दिनों युवाओं में रील बनाने या फिर स्टंटबाजी का क्रेज इस कदर हावी है कि ये अपनी जान भी जोखिम में डालने को तैयार हो जाते हैं. कई बार तो इन सबके चक्कर में वो मौत का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला रतलाम जिले से सामने आया है. यहां के डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में डूबने से एक 18 साल के युवक की मौत हो गई. वहीं एक और युवक की स्टंटबाजी के चलते पूल में डूबने से मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि एक युवक स्टंटबाजी कर पूल में कूदता है. इस दौरान उसका हाथ वहीं खड़े एक युवक पर लगता है जिससे वह भी पूल में बेसुध होकर गिरता है. दूसरी तरफ पूल के लाइफ गार्ड की लापरवाही सामने आई है. इस घटना के घंटों बाद तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
काफी देर तक नहीं मिला रिस्पांस
इस घटनाक्रम में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना को देख लिया था, वो भी काफी देर तक सिर्फ तमाशा देखते रहें और बच्चे को पानी से निकालने या निकालने के लिए लाइफ गार्ड को तुरंत आवाज देने की जहमत नहीं उठाई. वहीं, दूसरी ओर स्विमिंग पूल पर तैनात लाइफ गार्डों ने भी काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं किया, जिसके चलते हादसे का शिकार युवक को समय रहते नहीं निकाला गया और उसने स्विमिंग पूल में ही दम तोड़ दिया. और पढ़ें…Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, पश्चिम बंगाल हुगली में हिंसा, BJP पर सपा ने लगाए ये आरोप
पुलिस ने दी ये जानकारी
रतलाम सीएसपी अभिनव बारंगे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जानकारी मिली थी. जिसमें घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. मर्ग कायम कर जांच की जाएगी. घटना के कई घंटों बाद भी स्वीमिंग पूल खुला रहा. हमारे समझाइस के बाद अब बंद हुआ है. जांच समाप्त होने तक इसे बंद रखा जाएगा.