रतलाम मेडिकल कॉलेज में आज उसे समय हड़कंप मच गया जब एक मानसिक रूप से बीमार महिला मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गई, महिला छत पर से पाइप के सहारे नीचे उतरने का प्रयास कर रही थी उस दौरान बिल्डिंग के तीसरे माले पर फंस गई, महिला को सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड ने देखा और पुलिस चौकी पर सूचना दी इस दौरान महिला का बेटा भी मौके पर पहुंचा और मां की जान बचाने के लिए पाइप के सहारे ऊपर चढ़ गया, घटना को देख मेडिकल कॉलेज परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई, मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के एएसआई सुनील सिंह ने मौके पर फायर ब्रिगेड बुलवाई ओर सीढ़ी व रस्सी के सहारे बीमार महिला को नीचे उतारा, रेस्क्यू करने के पश्चात पुनः बीमार महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।