Ravindra Singh Bhati Nomination: लोकसभा चुनाव के प्रचार में सभी नेता बड़ी – बड़ी रैलियां करते हैं. जिसमें भीड़ को बढ़ाने के लिए तरह – तरह के उपाय भी करते हैं. लोक लुभावन वादे भी करते हैं. गुरूवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन यह किसी राष्ट्रीय पार्टी की रैली नहीं थी. न ही पीएम मोदी कि बल्कि ये युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन रैली थी. उन्होंने गुरूवार को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय भरा नामांकन पर्चा भरा. जिसमें जबरदस्त भीड़ देखने को मिली.
लाखों में जुटे समर्थक
नामांकन रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर हर तरफ उसकी चर्चा भी होने लगी है. रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारे तक हर तरफ चर्चा का बिंदू बन गए हैं. नामांकन रैली के बाद से सोशल मीडिया में रविंद्र सिंह भाटी ट्रेंड कर रहे हैं. इस पर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक ने लिखा- कुछ इसे आंधी कहोगे, तूफान कहोगे या जलजला (सूनामी)???
जिन लोगों ने ऊंट कहा था- उनको भाटी समर्थक लिख रहे ऊठ तो खिजियोड़ो भलो, मदरो भलो हाथी. भडकियोड़ौ. घोड़ों भलो, बिन छेडियो भाटी.
आँधीयों से कह दो अपनी ओक़ात में रहे तूफ़ान का नाम रविंद्रसिंह भाटी है.
भाटी की जीत पक्की
बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर आए उमेदा राम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है. 28 मार्च को कैलाश चौधरी व बुधवार 3 अप्रैल को उमेदा राम बेनीवाल (Umeda Ram Beniwal) ने अपनी नामांकन सभा व रेली की थी. इन दोनों की रैली में मीडिया की रिपोर्ट मुताबिक 10 से 15 हजार की संख्या में ही लोग पहुंचे थे. जबकि गुरूवार 4 अप्रैल को जब निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने रैली की तो लाखों की संख्या में समर्थक मैदान में दिखे. जिसको देखते हुए उनकी जीत पक्की लग रही है.