RCB Vs DC: रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें आरसीबी ने दिल्ली को 47 रन से हरा दिया. आरसीबी की इस सीजन में यह लगातार पांचवी जीत थी. यानी अभी भी आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. इस जीत के बाद RCB के 13 मैच में 12 अंक हो गए हैं.
रजत पाटीदार ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए लिमिटेड ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए. जिसमें सर्वाधिक 52 रन की पारी रजत पाटीदार ने खेली. पाटीदार ने 32 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा wil जैक्स ने 41, ग्रीन ने 32 और कोहली ने 27 रन की पारी खेली. दिल्ली की ओर से रशिख और खलील को 2-2, मुकेश, ईशांत और कुलदीप को 1- 1 विकेट मिला.
कप्तान अक्षर पटेल शानदार पारी के बाद भी हारी दिल्ली
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेविड वार्नर के रूप में 8 रन के स्कोर में पहला विकेट गिरा. इसके बाद एक बाद एक 30 रन में 4 विकेट हो गए. हालांकि कप्तान अक्षर पटेल और साईं होप ने फैंस को थोड़ी देर के लिए होप दी. पटेल ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली. जिसमे 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे. होप ने 23 गेंद में 29 रन बनाए.
यश दयाल की शानदार गेंदबाजी
आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. यश दयाल ने 3.1 गेंद में 20 रन देकर कप्तान पटेल सहित दिल्ली को 3 झटके दिए. लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए. स्वप्निल, ग्रीन और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.