Reliance Jio New Tariff Plans: जो लोग जियो की सिम चलाते हैं उनके लिए एक बुरी खबर है 3 जुलाई से जियो के रिचार्ज प्लान महंगे हो जायेंगे। जियो ने 155 रुपए से लेकर 2999 रुपए तक के सभी प्लान में 15 से 25 फीसदी रेट महंगे कर दिए हैं। संभव है की जियो के चलते एयरटेल और वीआई भी अपने प्लान जुलाई माह में महंगे करे।

आकाश अंबानी ने कही ये बात
Reliance Jio के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि “हर जगह उपलब्ध, हाई-क्वालिटी और किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो इसमें योगदान करने में गर्व महसूस करता है. जियो हमेशा देश और ग्राहकों को प्राथमिकता देगा और भारत के लिए निवेश करना जारी रखेगा.”
जियो के आ रहे दो शानदार ऐप्स
वहीं, जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी भी है कि जुलाई माह में जियो दो नए एप्लिकेशन – JioSafe और JioTranslate लॉन्च करने जा रहा जिसके घोषणा हो चुकी है। जियो सेफ सुरक्षित कॉलिंग, मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर की सुविधा देता है। इसे 199 रुपए महीने में यूज किया जा सकेगा। ₹99 प्रति माह वाला JioTranslate आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलता है और वॉइस कॉल, मैसेज, टेक्स्ट और इमेज को ट्रांसलेट करके मल्टी-लिंग्युअल कम्यूनिकेशन को सक्षम बनाता है। खास बात यह है कि जियो अपने यूजर्स को इन दोनों एप्लीकेशन को 1 साल तक के लिए फ्री यूज करने दे रहा है।