Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां 6 साल का मासूम बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. बच्चा रोज की तरह ही खेल रहा था खेलते खेलते हुए खेत में खुले बोर में जा गिरा. इस बात की जानकारी लगते ही स्थानी लोगों ने पुलिस बल और रेस्क्यू दल को सूचित किया. फिलहाल जेसीबी से खुदाई कर बच्चों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घटना को करीब 5 घंटे से भी ज्यादा समय हो गया हैं.
क्या है पूरी घटना
दरअसल, मनिका गांव के खेत में एक बोरवेल खुला हुआ है. इस खुले बोरवेल में 6 साल का मासूम मयंक खेलते-खेलते जा गिरा. काफी देर तक मयंक के न मिलने के बाद जब घरवालों ने इसकी खोज की तो उन्हें इस बात की भनक लगी. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है.
जेसीबी से खोदा जा रहा है गड्ढा
बता दे रेस्क्यू दल लगातार बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहा है. अब बोरवेल के समांतर गड्ढा खोदकर उसे चौड़ा किया जा रहा है. इसके लिए दो से तीन जेसीबी लगी हुई है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही बच्चे को निकाल लिया जाएगा. प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
बच्चों की कुशलता की की जा रही प्रार्थना
6 साल के मासूम के गड्ढे में गिर जाने के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिवार के साथ-साथ गांव वाले उसके सकुशलता की प्रार्थना कर रहे हैं.