Rewa News: रीवा जिले के मनिका गांव के एक बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही मयंक बाहर आ सकता है. प्रशासन और रेस्क्यू टीम पूरी जोर लगाकर उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. रेस्क्यू टीम मंयक तक पहुंच गई है. एम्बुलेंस के साथ – साथ स्ट्रेचर भी मौके पर पहुंचा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मंयक की सांस चल रही है.
बनारस से बुलाई गई NDRF की टीम
मासूम मयंक को निकालने के लिए करीब 25 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उत्तरप्रदेश के बनारस से NDRF की टीम बुलाई गई है. जेसीबी से लगातार खुदाई की गई. और उसके बाद बच्चे तक पहुंचने के लिए सुरंग भी बनाई गई है.
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी ये जानकारी
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “हम लोग उम्मीद ही कर सकते हैं कि बच्चा हमारे बीच सकुशल वापस आ जाए. NDRF की टीम ने 45 फीट जमीन के अंदर खुदाई कर चुकी है. बोरवेल तक जाने के लिए जो 10 फीट खुदाई करनी थी उसमें आधी दूरी तय की जा चुकी है. कल शाम 4 बजे से पूरा जिला प्रशासन इस बचाव अभियान की निगरानी कर रहा है. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री कल शाम से ही यहां पर मौजूद हैं. बच्चे को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. भगवान से प्राथना भी कर रहे हैं कि बच्चे की सांस चलती रहे. मुख्यमंत्री भी लगातार फोन से संपर्क में हैं. 2 से 4 घंटे में बचाव कर लिया जाएगा.”
मासूम को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- सीएम मोहन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- रीवा जिले के मनिका गांव में मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने का समाचार दुःखद है. एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है. मैं भी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जी को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मासूम को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.