Rewa News: रीवा में नव ब्याहता की मौत के बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ जिसके चलते अस्पताल में ही लात घंसे और चप्पल चलने लगे। माहौल यहां तक बिगड़ गया कि पुलिस आरोपी को लेकर भागी। अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है। मायके पक्ष को समझाया जा रहा है।
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते दिन एक नव ब्याहता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई जिसके बाद आज यानी रविवार को अस्पताल परिसर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। मायके पक्ष का आरोप है कि पति एवं उसके ससुराल वालों ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। माहौल बिगड़ता देख जब पुलिस आरोपी पति को लेकर निकलने लगी तो पुलिस की गाड़ी में ही जूते चप्पल की बौछार हो गई।
बताया जा रहा है कि भोलगढ़ निवासी दीक्षा पाठक का विवाह विंध्य विहार कॉलोनी में रहने वाले ऋषि मिश्रा के साथ 29 मई 2023 को हुआ था। और मात्र एक साल बाद ही महिला की मौत हो गई। शादी में लड़की के पिता ने 5 लाख रुपए नगद सहित लाखों का दहेज दिया गया था लेकिन उसके बाद भी दीक्षा को दहेज के लिए निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके पक्ष का कहना है कि जमीन बेचकर एक बार फिर आरोपी को पैसे दिए गए थे लेकिन उसकी मांग कम नहीं हुई। और पढ़ें…Rohit Sharma Retirement: कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को कहा अलविदा
बीते दिवस तकरीबन 3:00 बजे यह बताया गया की दीक्षा की तबीयत खराब है लेकिन जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। नव ब्याहता की संदिग्ध मौत को लेकर आज रविवार को अस्पताल में सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो रही थी लेकिन जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर निकलने लगी स्थिति मारपीट में बदल गई। हालांकि अभी भी अस्पताल में तनाव की स्थिति निर्मित है जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई है।