Guna : मध्य प्रदेश के में एक बस में आग लगाने से 12 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है आपको बता दें कि एक तेज रफ़्तार यात्री बस डंपर से जा टकराई, हादसा इतना भयानक था कि बस में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि, बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार है, जिसमे से 12 यात्रियों की मौत हुई है , वहीं कई यात्रियों को गंभीर झुलस गए और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।जहां उनका इलाज जारी है..
हादसा करीब रात 8-9 बजे का बताया जा रहा है बस और डंपर की भिड़ंत इतनी तेज थी के बस पालट गई और आग लग गई जिस में कई यात्री आग में झुलस गए
गुना बस हादसे में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने जताया दुख CM मोहन यादव ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए
घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं
साथ ही घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
गुना एसपी विजय कुमार खत्री ने की मौत की पुष्टि