इंदौर के स्कीम नंबर 54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक हथियार बंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने मंगलवार को विजयनगर में स्कीम नंबर 54 स्थित बैंक में कैशियर को डराकर करीब 6 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद फायरिंग कर बाहर निकल गए। पुलिस ने तुरंत घटना की सूचना पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक बदमाश दो की संख्या में थे, जिसमें एक बदमाश रेनकोट और चेहरे पर मास्क पहनकर बैंक के अंदर घुसा था। पुलिस के मुताबिक एक बदमाश बाहर खड़ा था, जो अंदर गए लुटेरे का इंतजार कर रहा था। लूट के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए, जिनकी पहचान और तलाश की जा रही है।