Rohit Sharma Records: भारत ने टी20 विश्व कप में जीत के साथ शुरूआत की. बुधवार को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार भूमिका निभाई. इसी के साथ रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बना सकी. जवाब में टीम इंडिया ने मात्र 12.2 गेंद में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान से होना है.
रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रन की पारी खेली. अपने पारी में उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं ऋषभ पंत ने 36 रन की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ रोहित के टी 20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 43 वीं. जीत हासिल की. इस जीत के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. धोनी ने बतौर कप्तान 43 मैच में जीत दिलाई थी जबकि कोहली ने 32 मैच में जीत दिलाई. और पढ़ें…Opposition Leader: राहुल गांधी होगें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष? कांग्रेस पार्टी ने कर दी ये मांग
रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के जड़े
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. उन्होंने 84 टेस्ट मैच में छक्के, 323 वनडे में और 193 टी20 में छक्के जड़े हैं. 499 पारियों में रोहित ने 600 छक्के लगाए. उनके अलावा क्रिस गेल ने 551 पारियों में 553 छक्के, शाहिद आफरीदी 508 पारियों में 476 छक्के लगा चुके हैं.
टी20 में सबसे तेज 4000 रन
रोहित शर्मा ने अपने इस पारी से टी20 में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 2860 गेंदों में 4000 रन पूरे किए. रोहित के नाम 152 मैचों में 4026 रन हैं. कोहली के 2900 गेंदों में 4000 रन पूरे किए थे.