ग्वालियर: जिले के एक सिटी सेंटर में एक बार में जब एक रशियन गर्ल ने डांस करने से मना किया तो हंगामा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि एक एजेंस उसे रेस्टोरेंट में जॉब दिलाने के लिए ग्वालियर बुलाया था। जब उस लड़की को असली काम का पता चला तो उसने डांस करने से मना कर दिया, जिसके बाद एजेंट ने उसका पासपोर्ट छीन लिया।
उसके बार बार कहने पर भी उसने लौटाने से मना कर दिया। वह रशियन गर्ल एक आम आदमी की मदद से विश्वविद्यालय थाना पहुंची और अपनी पूरी बताई। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए पासपोर्ट छीनने वाले को पकड़ लिया है। आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसका पासपोर्ट लौटा दिया है।
होटल में जॉब करने के बहाने बुलाया
दरअसल, शहर के एक एजेंट ने एक रशियन लड़की को होटल में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी देने के लिए बुलाया था। किरमिया की रशियन गर्ल यूलिया 24 अक्टूबर को दिल्ली (भारत) आई थी। वह जब ग्वालियर पहुंची तो एजेंट ने उसे सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया और उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया। यूलिया को जब सच पता चला तो वह डांस करने से मना कर दी और रूस वापस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा, लेकिन बार संचालक और एजेंट ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस दौरान महिला रोने लगी और बोली कि उसे जिस एजेंट ने बुलाया था, वह नौकरी के बहाने बुलाकर जबरन क्लब में नचाना चाहता था। मैं डांस नहीं चाहती हूं। मेरे विरोध करने पर एजेंट दीपू कुमार ने मेरा पासपोर्ट छीन लिया, जिससे मैं वापस भी नहीं जा पा रही हूं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एजेंट को पकड़ा है और उस रशियन गर्ल का पासपोर्ट वापस दिलवाया है।