मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. आए दिन बाबा कोई न कोई ऐसा बयान देते हैं जो सोशल मीडिया पर छा जाता है, एक बार बाबा ने महाकुंभ प्रयागराज में लगने वाली मुसलमानों की दुकानों को लेकर बयान दिया है. बाबा ने कहा है कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा.
ये बोले बाबा
महाकुंभ में मुसलमानों को दुकान लगाने की पाबंदी की मांग पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा. पिछले दिनों जिस तरह थूक कांड हुआ, रामचरित मानस को जलाया गया, पालघर के संतों को निर्दयता के साथ मारा गया, देवी दुर्गा पंडालों में आग लगाया गया, इसका मतलब ये एंटी सनातन हैं, इन्हें सनातन से दिक्कत है, तो यहां उनका क्या काम है. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. इसके अलावा बाबा ने
हिंदुओं की एकजुटता को लेकर कहा
अगर बांटोगे तो फुटकर-फुटकर कर काटोगे. एक साथ सभी हिन्दू रहेंगे तो नानी याद आ जायेगी तोड़ने वालों की, साथ ही साथ कहा कि वो गजवाये हिन्द मांगते थे, हम भगवाए हिन्द मांग लिए तो आग लग गई