SCO vs AUS: टी20 विश्व कप 2024 के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराकर उनका सुपर-8 में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने ट्रेविस हेड के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद स्टार बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार फॉर्म के पीछे की वजह का खुलासा किया और इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की तारीफ भी की।
पांच विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
ग्रॉस आइलेट के डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 35वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने ब्रेंडन मैकमुलेन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस की विशाल साझेदारी की बदौलत 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। और पढ़ें…Raisen News: रायसेन की सोम डिस्टलरी शराब फैक्ट्री में खुलेआम हो रही थी बाल मजदूरी, NCPCR की टीम ने रेस्क्यू किए 50 नाबालिग, Video
ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 80 रनों की विशाल साझेदारी की। जिसमें हेड ने 49 गेंदों में 68 रन बनाए और मार्कस स्टोइनिस 29 गेंदों में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 203.44 के स्ट्राइक रेट से नौ चौके और दो छक्के लगाए।
स्टोइनिस ने खोला शानदार फॉर्म का राज
स्टोइनिस को उनके विस्फोटक प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने बताया कि आईपीएल की वजह से उन्हें फॉर्म में आने में मदद मिली है। स्टार ऑलराउंडर ने कहा, “योजना यह थी कि मैदान पर जाओ और मारो और फिर वहां से आगे बढ़ो। वहां तेज हवा चल रही थी, जिसका मतलब था कि उस छोर से हिट करना आसान था। पिच अच्छी थी। पहले हेड ने गेंदबाजो को निशाना बनाया और 16वें ओवर में में तीन छक्के लगाकर खेल को बदल दिया, भले ही वह आउट हो गए। और पढ़ें…IND vs CAN: फ्लोरिडा में होने वाला एक और मुकाबला बारिश में धुला, भारत और कनाडा का मुकाबला हुआ रद्द
उन्होंने आगे कहा मैं आईपीएल में खेलने की वजह से भाग्यशाली हूं। उसकी वजह से मैं पिछले तीन-चार महीने से फॉर्म में हूं। लेकिन आत्मविश्वास का कोई विकल्प नहीं है। यही वह नुस्खा है जिसे हम सभी बनाए रखने की कोशिश करते हैं।”
आईपीएल 2024 में स्टोइनिस का प्रदर्शन
34 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 147.53 के स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। वहीं, उनका उच्चतम स्कोर 124* रन रहा। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी चटकाए थे। हालांकि, टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।