मैहर जिले के गुण कौशल को अपनी लिखी हुई रचना गयन शिल्प शैली से अमरपाटन की एस डी एम आरती यादव ने मैहर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रानी बाटड़ के सामने प्रदर्शित कर रही हैं।
आरती यादव का यह नवीन मैहर जिले के आध्यात्मिक महत्वा प्राकृतिक सौंदर्य संस्कृति दर्शन के साथ अद्भुत कलात्मकता का यह गयन सुनकर मैहर कलेक्टर ने इसे सराहा है। साथ ही मैहर मध्य प्रदेश का नवीन जिला है किसी भी जिले का गान नहीं है इस दृष्टि से यह जिला गान उपलब्धियो को गायन के माध्यम से प्रत्येक जिले वासी को गौरवान्वित भी करता है । इस जिले गायन मे मां सरस्वती स्वरूप आदि शक्ति जगत जननी मां शारदा की स्तुति हे !
मां शारदा को समर्पित किया
मैहर जिले के अमरपाटन तहसील में पदस्थ एसडीएम आरती यादव ने मैहर गान मां शारदा देवी को समर्पित किया है। एसडीएम आरती यादव ने अपने गान में महर्षि मारकंडे आश्रम से मिलने वाली शांति का जिक्र भी किया है। साथ ही बाणसागर बांध से मिलने वाली ऊर्जा और पानी की महत्वता को भी उन्होंने अपनी रचना के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
कलेक्टर ने की तारीफ
एसडीम आरती यादव ने अपने काम के साथ-साथ मां शारदा देवी के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का एक प्रेरणादाई उदाहरण पेश किया है। बता दें कि इससे पहले मैहर की कलेक्टर रानी बाटड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैहर जिले का नाम रोशन कर चुकीं हैं। उन्होंने न सिर्फ मैहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया था बल्कि प्रदेश की बेटियों का भी मान बढ़ाया था।