Vidisha News: विदिशा में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभा में चूक का मामला सामने आया है. मंच पर आम सभा के दौरान जब शिवराज सिंह चौहान भाषण दे रहे थे. इस दौरान मंच पर एक युवक चढ़ा और शिवराज सिंह चौहान से माइक छीनने का प्रयास किया. मंच पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है पूरा मामला
विदिशा में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया. तोपपुरा से शुरू हुआ उनका यह रोड शो बजरिया, बड़ा बाजार, तिलक चौक, निकासा से होते हुए माधवगंज पर पहुंचा. जहां जयप्रकाश मंच पर चुनावी आमसभा का आयोजन किया गया. वहां मंच में चुनावी सभा को पूर्व सीएम मंच से संबोधित कर रहे थे तभी एक युवक मंच में चढ़कर उनसे माइक छीनने का प्रयास करने लगा. हालांकि जब तक वो शिवराज सिंह तक पहुंचता मंच मौजूद अन्य कार्यकर्ता उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिए. Read More…Bhind News: सीएम मोहन यादव की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बांटी गई साड़ियां, वीडियो आया सामने
कांग्रेस को जमकर घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा में अपने मुख्यमंत्री रहते किए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही सांसद प्रत्याशी के रूप में सबके सामने फिर एक बार होने की बात कह कर समर्थन मांगा. मंच पर उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह के अलावा भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. सभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पहले जब चुनाव आते थे कांग्रेस के नेता अपने क्षेत्रों में जगह-जगह शिलान्यास करते थे. लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते थे.