Seema Baghel Joins BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. और अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली. दुर्ग में CM विष्णु देव साय ने सीमा बघेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सीमा के साथ करीब 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने BJP की सदस्यता ली.
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल की भाभी और अहिवारा नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष सीमा बघेल BJP में शामिल हो गई हैं. पूर्व सैनिक विपुल साहू, जोगी कांग्रेस के पाटन से चुनाव लड़ चुकी शकुंतला साहू, पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनाराम साहू (वर्तमान में भाजपा के सदस्य) के पुत्र सतीश साहू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थामा.
दुर्ग पहुंचे CM विष्णु देव साय
CM विष्णुदेव साय सोमवार को दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली में पहुंचे थे. जहां एक आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, इसके चलते कई लोग आज जेल में है. उन्हें साल भर से बेल नहीं मिल रहा है.’ Read More…Kanhaiya kumar: पीएम मोदी को गाली देने वाला युवक अरविंद कुमार गिरफ्तार, कांग्रेस नेता के सभा में किया अभद्र भाषा का उपयोग
दुर्ग लोकसभा सीट
बात करें दुर्ग लोकसभा सीट की तो यहां पर 7 मई को चुनाव होना है. इस सीट से BJP ने एक बार फिर मौजूदा सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को टिकट दिया है. इस सीट पर साल 1996 से 2009 तक BJP का कब्जा रहा है. 2014 में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने इस सीट पर BJP प्रत्याशी सरोज पांडे को शिकस्त दी. इसके बाद 2019 में BJP प्रत्याशी विजय बघेल ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को करीब 4 लाख वोटों से हराया था.